विम्बल्डन 2014: वाव¨रका, रैडवांस्का दूसरे दौर में, सोमदेव हारे
विम्बल्डन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन कोई बड़ी उलटफेर देखने को नहीं मिला और सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वाव¨रका, जापान के केई निशिकोरी, ....और पढ़ें »
विम्बल्डन 2014: नडाल और फेडरर दूसरे दौर में
विम्बल्डन टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन कोई बड़ी उलटफेर देखने को नहीं मिला और सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वाव¨रका, जापान के केई निशिकोरी, पोलैंड की एग्निएस्का रैडवांस्का और कैरोलीन वोज्नियाकी ने अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुषों में पांचवीं वरीयता प्राप्त वाव¨रका पिछले तीन वर्षो में पहली बार यहां पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहे। वाव¨रका ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा पर सीधे सेटों में 6-3, 6--4, 6-3 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन वाव¨रका ऑल इंग्लैंड क्लब में हमेशा ही जूझते रहे हैं। कोर्ट नंबर 2 पर वे मंगलवार को किसी भी तरह के तनाव में नहीं दिखे। उन्होंने इस दौरान कई जबर्दस्त फोरहैंड और बैकहैंड शॉट्स लगाए। कई मौकों पर वाव¨रका अपने शॉट्स से नाखुश भी दिखे और मैच के दौरान उन्होंने 18 ऐस सर्व कीं। अगले दौर में उनका सामना ताइवान के लू येन सून से होगा जिन्होंने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोव्येसोव को पांच सेटों के संघर्ष में 6-4, 4-6, 6-4, 1-6, 6-1 मात दी।
10वीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी ने भी फ्रांस के कैनी डी शीपर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। 24 वर्षीय निशिकोरी ने एक घंटे 49 मिनटों में फ्रांसिसी खिलाड़ी को 6-4, 7-6 (5), 7-5 से मात दी। निशिकोरी का उत्साहवर्धन करने के लिए यहां कई प्रशंसक मौजूद थे। हालांकि निशिकोरी की आठ ऐस सर्व के मुकाबले डी शीपर ने 20 ऐस सर्व कीं, लेकिन जापानी खिलाड़ी का खेल कहीं अनुशासित रहा और उन्होंने कम गलतियां कीं। निशिकोरी का अगले दौर में सामना अमेरिका के डेनिस कुलडा से होगा जिन्होंने टर्की मार्सेल इल्हान को 7-6 (3), 6-4, 4-6, 7-5 से हराया।
14वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को भी पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। सोंगा ने ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर को 6-1, 3-6, 3-6, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व चैंपियन लैटन हैविट ने पोलैंड के माइकल प्रीसिन्जी को 6-2, 6-7 (14), 6-1, 6-4 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।
सोमदेव ने जानोविच को कराया संघर्ष : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 125वें क्रम के सोमदेव ने 15वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के जेर्जी जानोविच को पांच सेटों तक संघर्ष कराया। जानोविच ने सोमदेव को 4-6, 6-3, 6-3, 3-6, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त पौलेंड की एग्निएस्का रैडवांस्का ने गैर वरीय रोमानिया की आंद्रीया मितु को आसानी से 6-2, 6-1 से हराते हुए अपने अभियान की शुरआत की। क्वालिफायर खिलाड़ी आंद्रीया मैच के दौरान कभी भी रैडवांस्का को चुनौती देती नजर नहीं आई। अन्य मैचों में 19वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की साबिने लिसिस्की ने गैर वरीय इजराइल की जुलिया ग्लुश्को को 6-2, 6-1 से हराया। सेंटर कोर्ट पर इस मैच का टॉस कराने के लिए गत विजेता फ्रांसीसी खिलाड़ी मैरिओन बार्तोली विशेष रूप से आई थी। बार्तोली टेनिस से संन्यास ले चुकी हैं और इस माहौल को देखकर इतनी भावुक हो गई कि उनके आंसू निकल पड़े। वहीं 16वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिन वोज्नियाकी ने इजराइल की शाहार पीर को 6-3, 6-0 से हराते हुए दूसरे दौर में कदम रखा, जहां उनकी टक्कर ब्रिटेन की नाओमि ब्रोआडी से होगी। वषर्ष 2012 की फाइनलिस्ट वोज्नियाकी के लिए यह जीत राहत भरी रही क्योंकि बीते दिनों बॉयफ्रेंड रॉरी मॅक्लारॉय से रिश्ता टूटने के बाद उनका खेल प्रभावित हुआ था।
विम्बल्डन 2014: नडाल और फेडरर दूसरे दौर में
रिकॉर्ड नौ बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए विंबलडन के पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं रहा और उन्हें जीत के लिए काफी ....और पढ़ें »
विम्बल्डन 2014: नडाल और फेडरर दूसरे दौर में
रिकॉर्ड नौ बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल के लिए विंबलडन के पहले दौर का मुकाबला आसान नहीं रहा और उन्हें जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं रिकॉर्ड आठवीं बार यहां खिताब जीतने उतरे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर आसानी से दूसरे दौर में पहुंच गए। महिलाओं में पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा, पोलैंड की एग्नियास्का रादवांस्का और एंजेलिक कर्बर अगले दौर में पहुंच गई।
पुरुष वर्ग में पूर्व चैंपियन नडाल को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए करीब तीन घंटे का समय लगा। पहला सेट हारने के बाद नडाल ने कजाकिस्तान के मार्टिन क्लिजान को 4-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। नडाल का अगले दौर में सामना लुकास रोसोल से होगा, जिन्होंने दो वर्ष पहले उन्हें दूसरे दौर में हराया था। पहले सेट में लड़खड़ाहट के बाद नडाल दूसरे सेट में लय में लौटते दिखे। तीसरे सेट में दो ब्रेक हासिल करने के बाद एक बार वह अपनी सर्व गंवा बैठे। लेकिन चौथे सेट में 4-2 की बढ़त के बाद उन्होंने अपनी सर्व पर मैच कब्जे में कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के फेडरर ने धमाकेदार जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। कोर्ट नंबर वन पर जब फेडरर और इटली के पाउलो लोरेंजी उतरे तो उनकी उम्र के अलावा कुछ भी समान नहीं दिखा। 32 वर्षीय फेडरर ने आसानी से लोरेंजी को 6 -1, 6-1, 6-3 से मात दी। उनके हमवतन पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वाव¨रका ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा पर सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। अगले दौर में उनका सामना ताइवान के लू येन सून से होगा, जिन्होंने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोव्येसोव को पांच सेटों के संघर्ष में 6-4, 4-6, 6-4, 1-6, 6-1 मात दी।
आठवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिक ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन को 6-2, 6-4, 6-4 से, दसवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के कैनी डी शीपर को 6-4, 7-6, 7-5 से, जबकि अमेरिका के डेनिस कुलडा ने तुर्की के मार्सेल इल्हान को 7 -6, 6-4, 4-6, 7-5 से हराया। 14वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को भी पहले दौर में जीत दर्ज करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। सोंगा ने ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्जर को 6-1, 3-6, 3-6, 6-2, 6-4 से हराया।
विम्बल्डन 2014: मरे, जोकोविक, ली और अजारेंका की सधी शुरुआत
गत चैंपियन एंडी मरे ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनके अलावा कई शीर्ष खिलाड़ियों ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली। हालांकि 17वीं वरीयता प्राप्त समांथा स्टोसुर, अमेरिका की स्लोंस स्टीफंस और ....और पढ़ें »
विम्बल्डन 2014: मरे, जोकोविक, ली और अजारेंका की सधी शुरुआत
गत चैंपियन एंडी मरे ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दिन आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनके अलावा कई शीर्ष खिलाड़ियों ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली। हालांकि 17वीं वरीयता प्राप्त समांथा स्टोसुर, अमेरिका की स्लोंस स्टीफंस और स्पेन के फर्नाडो वर्डेस्को उलटफेर का शिकार हो गए।
पुरुषों में तीसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के मरे ने पहले दौर में बेल्जियम के डेविड गॉफिन को आसानी से 6-1, 6-4, 7-5 से हराया। पिछले साल यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मरे का सेंटर कोर्ट पर सभी ने खड़े होकर अभिवादन किया। फ्रेड पैरी के बाद विंबलडन खिताब बरकरार रखने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बनने की राह में मरे ने जल्द ही ग्रास कोर्ट से तालमेल बैठाते हुए पहला सेट मात्र 28 मिनटों में जीत लिया। तीसरे सेट के चौथे गेम में गॉफिन ब्रेक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन मरे ने अपने अनुभव का उपयोग करते हुए गेम बचा लिया। मरे ने 5-5 की बराबरी के बाद गॉफिन को ज्यादा मौका नहीं दिया और सेट व मैच अपने कब्जे में ले लिया। मरे का अगले दौर में स्लोवाकिया के ब्लाज रोला से मुकाबला होगा।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को दूसरे दौर में प्रवेश करने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। सेंटर कोर्ट पर सर्बियाई खिलाड़ी ने कजाकिस्तान के आंद्रेई गोलूबेव को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 6-4 से हराया। छठी वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य के टॉमस बíडच ने पहला सेट हारने के बाद रोमानिया के विक्टर हानेस्कू को 6-7 (5), 6-1, 6-4, 6-3 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरर ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बूस्टा को 6-0, 6-7 (3), 6-1, 6-1 से मात दी। 18वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फर्नाडो वर्डेस्को को पहले ही दौर मे हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मारिंको मातोसेविच ने वर्डेस्को को 6-4, 4-6, 6-4, 6-2 से मात देकर उलटफेर किया। अर्जेटीना के लियोनार्डो मेयर ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली के आंद्रेस सेप्पी को 6-3, 2-6, 4-6, 7-6 (5), 6-4 से हराकर उलटफेर किया। 12वीं वरीयता प्राप्त लातविया के अर्नेस्ट गुल्बिस ने इस्टोनिया के जुर्गेन जोप को कड़े संघर्ष के बाद 7-6 (7), 7-5, 7-6 (10) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की ली ना को पहले दौर में पोलैंड की क्वालीफायर पाउला कानिया के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। ली ना ने पाउला कानिया को 7-5, 6-2 से हराया। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से अपना पहला मैच जीता। आठवीं वरीयता प्राप्त बेलारूसी खिलाड़ी ने पहले दौर में क्रोएशिया की मिरजाना लूसिस बारोनी को 6-3, 7-5 से हराया। पूर्व चैंपियन 30वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की वीनस विलियम्स ने स्पेन की मारिया टेरेसा टोरो फ्लोर को 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में गैर वरीय बेल्जियम की यानिना विकमेयर ने स्टोसुर को 6-3, 6-4 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। इस जीत के लिए उन्हें सिर्फ 69 मिनट का वक्त लगा। 30 साल की स्टोसुर कभी भी ऑल इंग्लैंड क्लब में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं। गैर वरीयता प्राप्त रूस की मारिया किरिलेंको ने 18वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की स्लोन स्टीफेंस को 6-2, 7-6 से हराया। इस बीच 32वीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी एलिना वेस्नीना ने पैट्रिका मयर को 6-0, 6-4 से हराकर राहत की सांस ली।
बार्तोली को लौटते ही लगा झटका, 15 साल की लड़की ने दी शिकस्त
पिछले साल विंबलडन का खिताब जीतने के बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली मारिओ बार्तोली को उम्मीद नहीं होगी कि वह जब इस ग्रास कोर्ट पर दोबारा उतरेंगी तो उन्हें 15 साल की लड़की से ....और पढ़ें »
बार्तोली को लौटते ही लगा झटका, 15 साल की लड़की ने दी शिकस्त
पिछले साल विंबलडन का खिताब जीतने के बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली मारिओ बार्तोली को उम्मीद नहीं होगी कि वह जब इस ग्रास कोर्ट पर दोबारा उतरेंगी तो उन्हें 15 साल की लड़की से हार का सामना करना पड़ेगा।
लीवरपूल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रदर्शन मैच में खेलने के लिए फ्रांसीसी खिलाड़ी बार्तोली ने कोर्ट पर उतरना स्वीकार किया। उनका मुकाबला सरे की 15 साल की जूडी बुरेज से था। मैच के दौरान जूडी 7-5, 3-2 से आगे थी और बार्तोली ने कंधे की चोट के कारण मुकाबला अधूरा छोड़ दिया। मैच के पहले बार्तोली ने कहा था कि उन्होंने लंबे समय से कोर्ट में कदम नहीं रखा है और मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए इसका अहसास भी हो गया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज भी टेनिस खेलना बहुत पसंद है, लेकिन अब मेरी फिटनेस पहले की तरह नहीं है। यदि जूडी मुझे हरा भी देती तो यह सामान्य बात होती।
सोमदेव को कठिन ड्रॉ, सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं मरे और जोकोविक
गत चैंपियन एंडी मरे और गत उपविजेता नोवाक जोकोविक सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। शुक्रवार को विंबडलन के ड्रॉ घोषित किए गए, जिसमें मरे और जोकोविक को एक ही हाफ में रखा गया है। मरे को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई है, जबकि ....और पढ़ें »
नोवाक जोकोविक और सेरेना को शीर्ष वरीयता
गत चैंपियन एंडी मरे और गत उपविजेता नोवाक जोकोविक सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं। शुक्रवार को विंबडलन के ड्रॉ घोषित किए गए, जिसमें मरे और जोकोविक को एक ही हाफ में रखा गया है। मरे को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई है, जबकि जोकोविक को शीर्ष वरीयता मिली है। मरे अपने अभियान की शुरुआत बेल्जियम के डेविड गोफिन के खिलाफ शुरू करेंगे।
17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर और विश्व नंबर एक राफेल नडाल को एक ही हाफ में जगह मिली है, जिससे यह दोनों दिग्गज अंतिम चार में भिड़ सकते हैं। भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन को शुरुआती दौर में ही कठिन चुनौती का सामना करना होगा। सोमदेव पहले मैच में 15वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के जर्जी जानोविक से भिड़ेगे।
उधर, डबल्स वर्ग में भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक अपने अभियान की शुरुआत पोलैंड के मौरिस फ्रिस्टेनबर्ग और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी के खिलाफ करेंगे। पेस और स्टीपानेक की जोड़ी को पांचवीं वरीयता दी गई है। रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस्टिक क्रमेक और मिखाइल एल्गिन की जोड़ी से खेलेंगे।
महिलाओं में शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स अपने अभियान की शुरुआत जॉर्जिया की एना तातश्विली के खिलाफ करेंगी। अगर कोई उलटफेर नहीं होता है तो क्वार्टर फाइनल में सेरेना का सामना रूस की मारिया शारापोवा से हो सकता है, जो पहले दौर में ब्रिटेन की वाइल्डकार्ड धारक समांथा मरे के खिलाफ करेंगी। महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी पहले दौर में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और रूस की वेरा ज्वोनारेवा की जोड़ी से टकराएगी।
विंबलडन 2014: नोवाक जोकोविक और सेरेना को शीर्ष वरीयता
साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल की बजाय सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीयता दी गई है। ....और पढ़ें »
नोवाक जोकोविक और सेरेना को शीर्ष वरीयता
साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल की बजाय सर्बिया के नोवाक जोकोविक को पुरुष सिंगल्स में शीर्ष वरीयता दी गई है। जोकोविक ने 2011 में विंबलडन खिताब जीता था महिला सिंगल्स में अमेरिका की सेरेना विलियम्स शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगी। विंबलडन 23 जून से ऑल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा।
2008 और 2010 के विजेता नडाल को पुरुषों में दूसरी वरीयता दी गई है। पिछले साल फाइनल में जोकोविक को हराकर 1936 के बाद खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने एंडी मरे को तीसरी वरीयता मिली है। स्पेन के डेविड फेरर को चौथी, जबकि स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका को पांचवीं वरीयता मिली है। महिलाओं में चीन की ली ना को दूसरी वरीयता मिली है। डब्ल्यूटीए रैंकिंग के आधार पर रोमानिया की सिमोना हालेप को तीसरी और पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का को चौथी वरीयता दी गई है।
सानिया-कारा को चौथी वरीयता:
भारत की सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को विंबलडन के महिला डबल्स में चौथी वरीयता दी गई है, जबकि लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टीपानेक को पुरुष डबल्स में पांचवीं वरीयत मिली है। रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को आठवीं वरीयता दी गई है। महेश भूपति का विंबलडन चैंपियनशिप आखिरी टूर्नामेंट होगा। भूपति ने पोलैंड के मार्सिन मैतोकोवस्की के साथ जोड़ी बनाई है।
विंबलडन में 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर आशावादी नहीं नडाल
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का ऑल इंग्लैंड क्लब से रिश्ता खंट्टा-मीठा रहा है। नडाल ने रविवार को नोवाक जोकोविक को हराकर अपना 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था, लेकिन वह 23 जून से शुरू होने वाले विंबलडन में 15वां मेजर खिताब जीतने के प्रति आशावादी नहीं है। ....और पढ़ें »
विंबलडन में 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर आशावादी नहीं नडाल
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का ऑल इंग्लैंड क्लब से रिश्ता खंट्टा-मीठा रहा है। नडाल ने रविवार को नोवाक जोकोविक को हराकर अपना 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था, लेकिन वह 23 जून से शुरू होने वाले विंबलडन में 15वां मेजर खिताब जीतने के प्रति आशावादी नहीं है।
नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन खिताब जीता था, लेकिन अगले साल वह जोकोविक से हारकर उपविजेता रहे थे। 2012 में हालात और खराब हो गए, जब वह 2012 में दूसरे दौर में लुकास रोसोल से हारकर बाहर हो गए थे। इसके बाद वह चोटिल हो गए और उन्हें सात महीने तक खेल से दूर होना पड़ा। नडाल ने कहा, 'मैं सोमवार को (जर्मनी में ग्रासकोर्ट अभ्यास टूर्नामेंट) हाले जा रहा हूं। मैं दोबारा विंबलडन में अच्छा खेलने की कोशिश करूंगा। मैं फिट हूं। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा, बाकी चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं।'
भारत के अंडर-14 वर्ग के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस वर्ष अगस्त में लंदन के विम्बल्डन में होने वाले ब्रिटेन के बड़े जूनियर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे
भारत के अंडर-14 वर्ग के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस वर्ष अगस्त में लंदन के विम्बल्डन में होने वाले ब्रिटेन के बड़े जूनियर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। भारत से आदिल कल्याणपुर, सिद्घांत बांटिया, शिवानी एस. इंगले और आर्जा चक्रवर्ती को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। ....और पढ़ें »
भारत के अंडर-14 वर्ग के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस वर्ष अगस्त में लंदन के विम्बल्डन में होने वाले ब्रिटेन के बड़े जूनियर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे
भारत के अंडर-14 वर्ग के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस वर्ष अगस्त में लंदन के विम्बल्डन में होने वाले ब्रिटेन के बड़े जूनियर ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। भारत से आदिल कल्याणपुर, सिद्घांत बांटिया, शिवानी एस. इंगले और आर्जा चक्रवर्ती को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है।
भारत में पहली बार एचएसबीसी रोड टू ¨वबल्डन का आयोजन किया था। इसके दो चरण दिल्ली और मुंबई में हुए थे, जिसके बाद बालक और बालिकाओं के जूनियर मास्टर्स टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को खत्म हुआ। दिल्ली और मुंबई के पहले दो टूर्नामेंटों से शीर्ष 16 बालक और इतनी ही बालिकाओं को आमंत्रित किया गया। प्रत्येक वर्ग से दो-दो शीर्ष खिलाड़ियों को रोड टू विम्बल्डन का टिकट मिला था। बालक वर्ग के फाइनल में बेंगलुरू के आदिल ने पुणे के सिद्घांत बांटिया को 1-6, 7-5, 6-4 से पराजित किया जबकि बालिकाओं के फाइनल में पुणे की शिवानी ने आर्जा को 7-5, 6-7, 6-3 से हराया।
इन चारों खिलाड़ियों ने इस तरह अगस्त में विम्बल्डन में होने वाले जूनियर टूर्नामेंट में खेलने की उपलब्धि हासिल की। जूनियर टूर्नामेंट का टिकट पाने वाले खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि को एक बड़ा सपना सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा--हमें अब दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को विम्बल्डन में देखने का मौका मिलेगा। हम बहुत खुश है कि हमें रोड टू विम्बल्डन के जरिए खुद को दुनिया के सामने साबित करने का मौका मिला।
0 Comments