TOP -10 HEADLINES –01.09.2014
1. Noted historian Bipin Chandra died on Saturday at his residence here after prolonged illness. He was 86. “He had not been keeping well since last few months. He passed away at 6 AM,” his family said.
इतिहासकार बिपिन चंद्रा नहीं रहे। शनिवार सुबह नींद में ही उनका निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने गुड़गांव स्थित घर में अंतिम सांस ली।
2. Lesotho Prime Minister Tom Thabane confirmed on Saturday that the military had seized power in a coup in the tiny kingdom and that he had fled to neighbouring South Africa in fear of his life.
एक छोटे से राष्ट्र लेसेथो में सेना ने तख्तापलट कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री टॉम थबाने ने पड़ोसी देश दक्षिण अफ्रीका में शरण ली। थबाने ने तख्तापलट की पुष्टि करते हुए कहा, मुझे सत्ता से बेदखल कर दिया गया है। जनता ने नहीं, सशस्त्र सेना ने बेदखल किया है।
3. The President of India, Shri Pranab Mukherjee will visit Jammu and Kashmir on September 1 and 2, 2014 where he will attend the 14th Convocation of the University of Jammu on September 1, 2014. He will also inaugurate the Panchi Helipad at Jammu and Shridhar Bhawan Elevator at Mata Vaishno Devi Shrine on September 2, 2014 before returning to Delhi.
राष्ट्रiपति श्री प्रणब मुखर्जी 1 और 2, सितम्बलर 2014 को जम्मूर और कश्मीनर की यात्रा करेंगे जहां वह 1 सितम्बषर 2014 को जम्मूe विश्व विद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वह दिल्लीा लौटने से पहले 2 सितम्ब1र 2014 को माता वैष्णोि देवी पीठ में जम्मूै और श्रीधर भवन एलिवेटर पर पांची हेलीपैड़ का भी उद्घाटन करेंगे।
4. Noted writer and senior BJP leader Mridula Sinha was today sworn-in as Governor of Goa, following the resignation of B V Wanchoo. Bombay High Court Chief Justice Mohit Shah administered the oath of office to Sinha.
जानी मानी लेखिका और वरिष्ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्हा को गोवा का राज्य्पाल बनाया गया है। उन्होंडने आज गोवा के राज्यपाल के रुप में शपथ ली। उन्होंने बी.वी. वांचू के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला है। बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित शाह ने मृदुला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
5. As India steps up its pressure on Switzerland in its black money pursuit, foreign clients’ funds worth 350 billion Swiss francs (nearly Rs. 25 lakh crore) have left Swiss banks in the past six years.
काले धन के मामले में स्विट्जरलैंड पर भारत द्वारा दबाव बढ़ाए जाने के बीच पिछले करीब छह साल में विदेशी ग्राहकों ने वहां के बैंकों से 350 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 25 लाख करोड़ रुपये) की राशि निकाली है।
6. The British Broadcasting Corporation (BBC) Trust, the body overseeing the world famous news corporation, is set to get its first female head. Rona Fairhead, 53, a high- flying executive who sits on the boards of a number of blue-chip companies, was yesterday announced as the prospective new chairperson of the BBC Trust.
दुनिया भर में मशहूर न्यूज ऑर्गनाइजेशन ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के कामकाज की निगरानी करने वाले ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ट्रस्ट की प्रमुख पहली दफा कोई महिला बन सकती है। शनिवार को इसकी घोषणा की गई कि कई फेमस कंपनियों के बोर्ड में शामिल 53 साल की रोना फेयरहेड को बीबीसी ट्रस्ट की नई अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।
7. India’s Chief Statistician TCA Anant is part of an independent expert advisory group constituted by UN Secretary General Ban Ki-moon that will advise him on measures required to close the data gaps and strengthen national statistical capacities.
भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञ परामर्श समूह में शामिल किया गया है। समूह आंकड़ों की कमी को दूर करने तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी क्षमताएं मजबूत करने के लिये जरूरी उपायों के बारे में सलाह देगा।
8. Foreign students from India, China and South Korea are the major contributors to the US economy with the host country earning $21.8 billion in tuition fees and $12.8 billion in living costs from them.
मेरिकी अर्थव्यवस्था में भारत, चीन व दक्षिण कोरिया आदि देशों से आए विदेशी विद्यार्थियों का बड़ा योगदान है। अमेरिका को इनसे ट्यूशन फीस के रूप में 21.8 अरब डॉलर तथा रहने के खर्च के रूप में 12.8 अरब डॉलर की आय हुई है।
9. Banks’ non-food credit rose 12.6 per cent year-on-year in July to Rs. 56,17,500 crore from Rs. 49,89,400 crore in the year-ago period. Increase in non-food credit was a tad lower than the 13 per cent growth in the previous two months, according to the Reserve Bank data. Last July, non-food credit had increased 14.8 per cent.
बैंकों का गैर खाद्य ऋण जुलाई के अंत में एक साल पहले की तुलना में 12.6 प्रतिशत बढ़ कर 56,17,500 करोड़ रुपए रहा। यह साल भर पहले 49,89,400 करोड़ रुपए था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, गैर खाद्य ऋण में यह वृद्धि इससे पिछले 2 महीनों में दर्ज 13 प्रतिशत की वृद्धि से कम है। पिछले साल जुलाई में गैर खाद्य रिण में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
10. The Government is likely to approve a hike in dearness allowance to 107 per cent from the existing 100 per cent, benefiting around 30 lakh Centre’s employees and its 50 lakh pensioners including dependents.
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 100 प्रतिशत से बढ़ाकर 107 प्रतिशत किए जाने को मंजूरी दे सकती है। इससे केंद्र के करीब 30 लाख कर्मचारी तथा पेंशनभोगियों के आश्रितों समेत 50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
0 Comments