Top Ten News
- Shri Ram Vilas Paswan, Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution has announced the annual awards and commendation certificates for the nineteenth prestigious Rajiv Gandhi National Quality Awards for the year 2012. The Best of All Award has been won by Rail Wheel factory (Ministry of Railways), Bangalore.
- केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने वर्ष 2012 के लिए उन्नतीसवें प्रतिष्ठित राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कारों के लिए वार्षिक पुरस्कारों और प्रशस्ति पत्रों की घोषणा की है। सभी पुरस्कारों में सबसे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रेल पहिया कारखाना (रेलवे मंत्रालय), बंगलौर ने जीता है।
- Union Minister for Rural Development and Drinking Water and Sanitation, Shri Nitin Gadkari has said that he has prepared a Cabinet note for considerable enhancement of monetary support for building different categories of rural toilets in the country to achieve the goal of sanitation for all by 2019.
- केन्द्रीय ग्रामीण विकास तथा स्वच्छ जल और स्वच्छता मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 2019 तक सभी के लिए स्वच्छता का लक्ष्य हासिल करने में विभिन्न श्रेणियों के ग्रामीण शौचालय बनाने के लिए उन्होंने धन बढ़ाने के उद्देश्य से एक कैबिनेट नोट तैयार किया है।
- The Union Minister for Tourism Shri Shripad Naik here today launched the Comprehensive Sustainable Tourism Criteria for India (STCI) for Accommodation, Tour Operators and Beaches, Backwaters, Lakes & Rivers Sectors. Speaking on the occasion the Minister said, his Ministry is committed to develop tourism in India based on the principles of sustainability, minimizing the carbon footprints.
- केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने आज यहां पर्यटकों के आवास, यात्रा परिचालकों और समुद्री तटों, बैक वॉटर, झीलों और नदी क्षेत्र हेतु भारत के लिए व्यापक सतत पर्यटन मानदंड (एसटीसीआई) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि उनका मंत्रालय, देश में सततऔर कम से कम कार्बन उत्सर्जन करने के सिद्धांतों पर आधारित पर्यटन का विकास करने के प्रति कटिबद्ध है।
- The government has planned 20 new advanced cancer treatment facilities across the country (one in each state) over the next few years to meet the rising burden of the disease. For Madhya Pradesh, the Centre has planned a new State Cancer Institute (SCI), along with two Tertiary Care Cancer Centres (TCCC).
- सरकार कैंसर रोग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए अगले कुछ वर्षों में देश में एडवांस कैंसर इलाज सुविधा वाले 20 नये केन्द्र खोलेगी। केन्द्र मध्य प्रदेश के लिए विशेषज्ञता वाले दो कैंसर देखभाल केन्द्र (टीसीसीसी) के साथ नया राज्य कैंसर संस्थान (एससीआई) खोलेगा।
- The government will spend Rs 20,000 crore to provide mobile connectivity in 55,000 villages, which are still untouched by wireless telephony, in the next five years, Telecom Secretary Rakesh Garg said on Tuesday.
- सरकार अगले पांच साल में 55,000 गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए 20,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। अभी तक ये गांव वायरलेस टेलीफोनी सुविधाओं से वंचित हैं। दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
- Yet another UPA appointed Governor Sheila Dikshit resigned today as the Narendra Modi government named former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh as the nominee for Rajasthan along with three others for Maharashtra, Karnataka and Goa. Appointed in March on the eve of Lok Sabha elections, Sheila Dikhsit, who has been facing pressure, quit the post as Kerala Governor after her meeting with President Pranab Mukherjee and Home Minister yesterday.
- मिजोरम तबादले की अटकलों के बीच केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वैसे उन्होंने अपना इस्तीफा सोमवार को गृहमंत्री के साथ मुलाकात के बाद राष्ट्रपति को सौंप दिया था, लेकिन इसे सार्वजनिक मंगलवार को किया। इस बीच मोदी सरकार ने राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के लिए नए राज्यपालों को नियुक्त कर दिया है। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है।
- The Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana — national mission for financial inclusion — will be launched in 76 centres across the country on August 28. On the first day, a target of one crore bank accounts has been set for the nationalised banks which are a part of the scheme. Under the scheme, every account holder gets a RuPay debit card with a Rs 1 lakh accident cover.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की जोर-शोर से शुरुआत करेंगे। योजना के पहले दिन ही एक करोड़ बैंक खाते खोले जाने की उम्मीद है। योजना की शुरुआत के दिन विभिन्न स्थानों पर 76 बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योजना के तहत खाताधारकों को एक लाख रुपये के बीमा कवर के साथ रपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाएगा।
- Tata Value Homes has partnered with e-commerce major Snapdeal to sell houses through the online marketplace model. Home buyers can now register with the e-commerce portal and look for options from 1,000 apartments spread across seven cities — Mumbai, Talegaon, Pune, Ahmedabad, Bangalore, Chennai and Kolkata — for a booking amount of Rs 30,000. However, the booking amount is not refundable. The bookings will open on August 28 and interested buyers can purchase over the next seven days. The houses have been priced between Rs 31 lakh and Rs 70 lakh.
- टाटा ने अपने वैल्यू होम प्रोजेक्ट के फ्लैट्स ऑनलाइन बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के साथ करार किया है। इसके तहत पांच शहरों ( मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई) में करीब 1000 फ्लैट्स ऑनलाइन बेचे जाएंगे। बुकिंग 28 अगस्त सुबह 10 बजे से www.snapdeal.com पर शुरू होगी। फ्लैट्स 1 बीएचके से लेकर 3 बीएसके तक के होंगे, जिसकी कीमत 18 से 70 लाख रुपए के बीच होगी। बता दें कि टाटा वैल्यू होम्स टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी की सहायक शाखा है। इसके तहत सस्ते फ्लैट्स बेचे जाने की योजना है।
- The Reserve Bank of India (RBI) Deputy Governor, R Gandhi today said “continuous vigilance and intelligence gathering” would be the central bank’s key focus areas to prevent recurrence of frauds.
- बैंकिंग क्षेत्र में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रिर्जव बैंक (आरबीआई) सतर्कता और सूचना एकत्र करने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने आज एक कार्यक्रम से इतर बताया ..हमें जालसाजी करने वालों और उनके काम करने के तरीकों से आगे जाकर देखना होगा कि (प्रणाली में) क्या खामियां हैं जिनमें सुधार की जरूरत है। इसके लिए फारेंसिक आडिट भी किया जा सकता है।
- Even as Indian employees are expecting to retire around 60 years, 78 per cent believe that they will need to save more for retirement, according to a recent survey. “About 78 per cent of Indian employees recognise they will need to save more for retirement,” according to the Global Benefits Attitudes Survey conducted by global professional services company Towers Watson. The report revealed that emerging economies like India and China witness a much higher savings rate compared to the western counterparts like the US and the UK. Indian employees have the second highest savings rate at 16 per cent, second only to China, yet a large number are not confident of affording a long spell of retirement.
- ताजा सर्वे के मुताबिक 78 फीसदी भारतीय कर्मचारी 60 साल की उम्र में रिटायर होने की आशा तो रखते हैं, लेकिन वे खुद भी यह बात मानते हैं कि बेहतर रिटायरमेंट के लिए वे पर्याप्त सेविंग्स नहीं कर पा रहे हैं। टावर्स वॉटसन की ओर से पेश किए गए ग्लोबल बेनिफिट्स एटिट्यूड्स नामक सर्वे में कहा गया है, "करीब 78 भारतीय कर्मचारियों को सुखद रिटायरमेंट के लिए और ज्यादा बचत करनी होगी।" रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि भारत और चीन जैसी इमर्जिग इकोनॉमीज में अमरीका और ब्रिटेन के मुकाबले ज्यादा बचत देखने को मिलेगी। भारतीय कर्मचारी 16 प्रतिशत बचत करते हैं और इस मामले में भारत केवल चीन से ही पीछे है।
0 Comments