1. The government has notified new Lokpal search committee rules, giving it more freedom to recommend names for chairperson and members of the anti- corruption body outside the list provided by the Department of Personnel and Training (DoPT).
सरकार ने लोकपाल सर्च कमिटी के नए नियमों को अधिसूचित कर दिया है जिसमें उसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सूची के बाहर से भी भ्रष्टाचार निरोधक इस निकाय के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम सुझाने की स्वतंत्रता दी गई है।
2. The Haldia-Allahabad riverine trade route will receive a $50 million boost and technical support from the World Bank to build requisite infrastructure and turn it into National Waterways-1 for yearlong navigation.
हल्दिया-इलाहाबाद जलमार्ग को विश्वबैंक 5 करोड़ डालर की सहायता और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराएगा। इस परियोजना के तहत आवश्यक ढांचागत सुविधाएं स्थापित की जाएंगी और इस जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग.1 में तब्दील किया जाएगा।
3. Midfielder Ritu Rani will lead a 16-member Indian women's hockey team in the upcoming Asian Games, aiming to do better than the fifth place finish it managed in the recent Commonwealth Games.
मिडफील्डर रितु रानी आगामी एशियाई खेलों में भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी और उनका इरादा हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों से बेहतर प्रदर्शन का है। भारतीय महिला हाकी टीम ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रही थी।
4. According to latest data compiled by Sebi, the cumulative number of pending investor grievances against market entities at the end of March 2014 stood at 9,147 as against 11,410 grievances a year ago. Pending complaints had stood at 49,113 at the end of 2008-09, and declined to 37,880 at the end of fiscal 2009-10. The numbers fell further to 28,653 in 2010-11 and to 23,725 in 2011-12.
शिकायत निवारण की आनलाइन व्यवस्था से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष लंबित शिकायतें पिछले वित्त वर्ष के अंत में घटकर 10,000 से नीचे आ गयीं। सेबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार मार्च के अंत में निवेशकों की लंबित शिकायतें 9,147 थी जबकि एक साल पहले इनकी संख्या 11,410 थी। इससे पहले 2008-09 में यह संख्या 49,113, 2009-10 में 37,880 , 2010-11 में 28,653 और 2011-12 के अंत में 23,775 थी।
5. For the eighth time in a row, a Pakistani anti-terrorism court trying the seven accused in the 2008 Mumbai attacks case adjourned the hearing after a government witness and prosecution lawyers did not show up.The hearing was to resume on Wednesday after a month-and-a-half as the judge at the Anti-Terrorism Court in Rawalpindi, Attiquer Rehman, returned from his "summer vacation".
वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने लगातार आठवीं बार सुनवाई स्थगित कर दी। दरअसल, एक सरकारी गवाह और अभियोजन पक्ष के वकील पेश नहीं हुए। डेढ़ महीने बाद सुनवाई आज फिर शुरू होनी थी क्योंकि रावलपिंडी की आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश अत्तीकुर रहमान अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश से लौटे हैं।
6. The introduction of the Rotavirus vaccine in the Universal Immunization Programme (UIP) should be considered one of the most pro-people decisions taken by any government in recent years because it has the potential to drastically reduce infant mortality, particularly among the poorest sections of society. Beginning 2015, the Rotavirus vaccine will be introduced as an additional dose along with the first, second and third doses of DPT in the UIP.
सार्वभौमिक प्रतिरक्षण कार्यक्रम (यूआईपी) में रोटावायरस टीका शामिल किए जाने को हाल के वर्षों में किसी भी सरकार द्वारा लिया गया एक प्रमुख ‘जन अनुकूल’ निर्णय माना जाना चाहिए। कारण यह है कि इसके बल पर खासकर समाज के कमजोर तबकों में शिशु मृत्युक दर को काफी कम किया जा सकता है। वर्ष 2015 से यूआईपी में डीपीटी की पहली, दूसरी एवं तीसरी खुराक के साथ एक अतिरिक्त खुराक के तौर पर रोटावायरस टीके को शामिल किया जाएगा।
7. The total livestock population consisting of Cattle, Buffalo, Sheep, Goat, pig, Horses & Ponies, Mules, Donkeys, Camels, Mithun and Yak in the country is 512.05 million numbers in 2012. The total livestock population has decreased by about 3.33% over the previous census. Livestock population has increased substantially in Gujarat (15.36%), Uttar Pradesh (14.01%), Assam (10.77%), Punjab (9.57%) Bihar (8.56%); Sikkim (7.96%), Meghalaya (7.41%), and Chhattisgarh (4.34%).
19वीं पशु गणना से पता चला है कि वर्ष 2007 में हुई गणना की तुलना में पशुओं की कुल आबादी 3.33 फीसदी घट गई है। हालांकि, कुछ राज्योंC जैसे गुजरात (15.36 फीसदी), उत्तमर प्रदेश (14.01 फीसदी), असम (10.77 फीसदी), पंजाब (9.57 फीसदी), बिहार (8.56 फीसदी), सिक्किम (7.96 फीसदी), मेघालय (7.41 फीसदी) और छत्ती.सगढ़ (4.34 फीसदी) में पशुओं की कुल आबादी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
8. The Indian Coast Guard Ship ‘Abhiraj, the fourth in the series of 20 Fast Patrol Vessels (FPVs), designed and built by Cochin Shipyard Limited, was commissioned on 02 Sep 2014 at Tuticorin by Vice Adm SPS Cheema Flag Officer Commanding-in-Chief, Southern Naval Command in the presence of Inspector General SP Sharma Commander Coast Guard Region (East) and other senior dignitaries of the Central and State govt.
भारतीय तट रक्षक पोत “अभिराज”, फ़ास्ट पेट्रोल वेसल्स (एफपीवी) की 20 सर्वोत्तम श्रेणी में चौथा स्थान रखने वाला जहाज , जिसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया गया है, को दिनांक 02 सितंबर 2014 को तूतीकोरिन में वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा, फ्लैग कमांडिंग इन चीफ ऑफिसर, साउथर्न नवल कमांड ने महानिरीक्षक एसपी शर्मा एवं केन्द्र और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ गणमान्य की उपस्थिति में इसका जलावतरण किया गया।
9. The President of India, Shri Pranab Mukherjee released a set of eight Commemorative Postage Stamps on Indian Musicians at a function held at Rashtrapati Bhavan today (September 3, 2014). The set of stamps brought out by the Department of Posts feature luminaries in the field of classical Indian music namely Pandit Ravi Shankar, Pandit Bhimsen Joshi, Ms. D.K. Pattammal, Pandit Mallikarjun Mansur, Ms. Gangubai Hangal, Pandit Kumar Gandharva, Ustad Vilayat Khan and Ustad Ali Akbar Khan.
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (03 सितंबर, 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय संगीतज्ञों पर 8 स्मृति डाक टिकटों का सैट जारी किया। डाक विभाग द्वारा जारी किये गये डाक टिकटों के इस सैट में भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में जानी मानी हस्तियों जैसे पंडित रविशंकर, पंडित भीम सेन जोशी, सुश्री डी के पट्टाम्मल, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर, सुश्री गंगूबाई हंगल, पंडित कुमार गंधर्व, उस्ताद विलायत खां और उस्ताद अली अकबर खां आदि शामिल हैं।
10. The Union Tourism Secretary Shri Parvez Dewan here today launched the ‘Incredible India’ mobile application that will assist international and domestic tourists to access information about Ministry of Tourism recognized tourism service providers namely approved Inbound Tour Operators, Adventure Tour Operators, Domestic Tour Operators, Tourist Transport Operators, Travel Agents, Regional Level Guides, Classified Hotels available in respective cities / Tourist centers. Details of the same will be given through this application to the tourists on their mobile phones based on their current location.
केन्द्रीय पर्यटन सचिव श्री परवेज दीवान ने आज एक मोबाइल एप्लिकेशन “अतुल्य भारत” का शुभारंभ किया। इस एप्लिकेशन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटक, पर्यटन मंत्रालय के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायता ले सकेंगे। इन सुविधाओं में पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त पर्यटक सेवा प्रदाता, स्वीकृत यात्रा संचालक, जोखिम यात्रा संचालक, घरेलू यात्रा संचालक, पर्यटक परिवहन संचालक, यात्रा एजेंट, क्षेत्रीय स्तर के गाइड, संबंधित शहरों/पर्यटक केंद्रों में उपलब्ध अधिसूचित होटल शामिल हैं। यह सारी जानकारियां इस एप्लिकेशन के माध्यम से पर्यटकों को उनके वर्तमान स्थल पर मौजूद मोबाइल फोनों पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
0 Comments