- 1. India's antitrust regulator said on Thursday it had made an initial observation that Sun Pharmaceutical Industries Ltd's agreed $3.2 billion acquisition of Ranbaxy Laboratories Ltd could hurt competition, asking the companies to provide more details.
- भारत में विलय एवं अधिग्रहण की पहली बार सार्वजनिक जांच में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 4 अरब डॉलर के सन फार्मा-रैनबैक्सी सौदे के विस्तृत ब्यौरे पर आम जनता सहित सभी भागीदारों से टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।
- 2. China launched two new satellites into orbit in the early hours of this morning as part of the country's Long March 2D series. The two satellites - the Chuangxin 1-04 and the experimental Ling Qiao satellites into orbit - were launched through one rocket from the Jiuquan Satellite Launch Centre in China's Gansu Province. They were launched at 8.15 a.m. local time.
- चीन ने गोबी मरूस्थल के उत्तर पश्चिम में स्थित जिउकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक रॉकेट सहित दो उपग्रहों का सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया। प्रक्षेपित एक उपग्रह चुआंगजिंग-1-04 है जिसे जलविज्ञान, मौसम, बिजली और आपदा से राहत से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और आंकड़ा संकलन के लिए डिजाइन किया गया है।
- 3. Former chief justice of India (CJI) P. Sathasivam was sworn in as the new Governor of Kerala on Friday morning. The acting Chief Justice of the Kerala High Court, Ashok Bhushan, administered the oath to Mr. Sathasivam at the Raj Bhavan in Thiruvananthapuram. Mr. Sathasivam is the first former CJI to become the Governor of a state.
- प्रीमकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित का इस्तीफा मंजूर कर लिया है तथा न्यायाधीश सदाशिवम को उनकी जगह नियुक्त किया है। सदाशिवम गवर्नर बनने वाले वे देश के पहले पूर्व सीजेआई होंगे।
- 4. India accounted for the highest estimated number of suicides in the world in 2012, according to a WHO report published on Thursday which found that one person commits suicide every 40 seconds globally. In the WHO South-East Asia Region, the estimated suicide rate is the highest as compared to other WHO regions. Suicide rates show a peak among the young and the elderly, the report said.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार 2012 में आत्महत्या की सर्वाधिक अनुमानित संख्या भारत में थी। इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में प्रति 40 सेकंड पर आत्महत्या की एक घटना होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की दक्षिण-पूर्व एशिया संबंधी रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में आत्महत्या की अनुमानित दर डब्ल्यूएचओ के अन्य क्षेत्रों की तुलना में सर्वाधिक है। रिपोर्ट के अनुसार युवाओं और उम्रदराज लोगों में आत्महत्या की दरों में वृद्धि हुयी है।
- 5. For the first time, India will hold a meeting for Indian businesses in Bahrain this week to acquaint them with the various investment opportunities in the country and also seek investments from Bahraini nationals. The Ministry of Overseas Indian Affairs ( MOIA) through Overseas Indian Facilitation Centre (OIFC) will organise the first 'Indian Diaspora Engagement Meet' of the year on September 6.
- भारत पहली बार इस हफ्ते बहरीन में मौजूद भारतीय उद्योगपतियों की बैठक आयोजित करने वाला है जिसमें उन्हें देश में मौजूद निवेश की विभिन्न संभावनाओं से अवगत कराया जाएगा और साथ ही बहरीन के नागरिकों को भी निवेश के प्रति आकषिर्त करने का प्रयास किया जाएगा । प्रवासी भारतीय मामलों का मंत्रालय (एमओआईए) प्रवासी भारतीय सहायता केन्द्र (ओआईएफसी) की मदद से छह सितंबर को पहली बार बहरीन में ‘‘इंडियन डायसपोरा इंगेजमेंट मीट’ का आयोजन कर रहा है ।
- 6. India has declared heightened alert in several provinces a day after al-Qaeda leader Ayman al-Zawahiri announced the formation of an Indian branch of the global armed group. In the video posted online, the al-Qaeda chief promised to spread Islamic rule and "raise the flag of jihad" across the Indian subcontinent. The message has been labelled as authentic and warnings have been sent out to local governments.
- केंद्र ने अल-कायदा के उस वीडियो के सामने आने के बाद आज देशव्यापी अलर्ट जारी किया जिसमें आतंकवादी संगठन ने भारत में अभियान चलाने की धमकी दी है।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं खुफिया ब्यूरो :आईबी: के शुरूआती आकलन में वीडियो को वास्तविक पाया गया।
- 7. Korean electronics major Samsung today launched world’s largest bendable curved ultra high definition television with screen size measuring 105 inches.
- कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज दुनिया का सबसे बड़ा लचीला ‘कव्र्ड’ अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (यूएचडी) टेलीविजन पेश किया। इसकी स्क्रीन का आकार 105 ईंच है।
- 8. Economist and former Governor of Goa and Maharashtra, Mohammed Fazal, died at his native place Allahabad in Uttar Pradesh early on Thursday, official sources said. He was 93.
- महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल रहे मोहम्मद फजल का गुरुवार की सुबह इंतकाल हो गया। वह 92 वर्ष के थे और काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
- 9. The Chief of the Naval Staff, Admiral RK Dhowan, PVSM, AVSM, YSM, ADC commissioned INS Sumitra (fourth indigenous Naval Offshore Patrol Vessel) into the Indian Navy today at an impressive ceremony held at Chennai.
- नौसेना प्रमुख और पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एडीसी एडमिरल आर के धोवन ने आज चेन्नहई में आयोजित एक भव्य समारोह में आई एन एस सुमित्रा (चौथा स्वूदेश में निर्मित नौसेना तटरक्षक निगरानी जहाज) को भारतीय नौसेना में शामिल किया।
- 10. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, today gave its approval for the Memorandum of Understanding (MoU) for co-operation in the field of traditional systems of medicine and homoeopathy between India Bangladesh. The signing of the proposed MoU will enhance bilateral cooperation between the two countries in the areas of traditional medicine and homoeopathy. This will be of immense importance to both countries considering their shared cultural heritage.
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लाीदेश के बीच परंपरागत औषधि प्रणाली एवं होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र को अपनी मंजूरी दे दी। प्रस्ताकवित सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से दोनों देशों के बीच परंपरागत औषधि एवं होम्योंपैथी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा। दोनों देशों की साझी सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर बहुत महत्व्पूर्ण होगा।
TOP -10 HEADLINES – 05-09-2014
Mani Mishra
September 05, 2014
All Years Current Affairs
Current Affairs 2014
Current Affairs Daily Updates
Top Ten Headlines - 2014
0 Comments