TOP -10 HEADLINES – 06.09.2014



  • 1. President Pranab Mukherjee today expressed happiness over bilateral agreement being signed between India and Australia on co-operation in civil nuclear energy and said it will open "a new chapter" in strengthening of relations between the two countries. Mukherjee told this to Australian Prime Minister Tony Abbott who called on him this evening at Rashtrapati Bhavan.
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज असैन्य परमाणु उर्जा सहयोग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे द्विपक्षीय समझौते पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने का एक नया अध्याय शुरू होगा। मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट से यह बात कही जिन्होंने आज शाम राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी से मुलाकात की।
  • 2. Justice Handyala Lakshminarayanaswamy Dattu was today appointed as the next Chief Justice of India and will have a tenure of 14 months. The President is pleased to appoint Justice Dattu as CJI with effect from September 28, 2014, the Law Ministry announced here. The present incumbent, Justice R M Lodha retires on September 27.
  • न्यायमूर्ति एच. लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू को आज देश का अगला प्रधान न्यायाधीश :सीजेआई: नियुक्त किया गया और उनका 14 महीने का कार्यकाल होगा। विधि मंत्रालय ने यहां घोषणा की है कि राष्ट्रपति को न्यायमूर्ति दत्तू को सीजेआई पद पर नियुक्त करके खुशी है । उनकी नियुक्ति 28 सितंबर 2014 से प्रभावी होगी। मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा 27 सितंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे।
  • 3. The Supreme Court on Friday ordered the country’s notoriously overcrowded jails to free all inmates who have served half their maximum term without trial, in a landmark ruling with potential implications for hundreds of thousands of prisoners.
  • उच्चतम न्यायालय ने आज उन सभी विचाराधीन कैदियों की रिहाई का आदेश दिया जो उनके अपराध के लिये निर्धारित सजा से आधी से अधिक अवधि जेल में गुजार चुके हैं। इससे उन तमाम गरीब विचाराधीन कैदियों को राहत मिलेगी जो रिहाई के लिये कोई जमानत या मुचलका देने की स्थिति में नहीं है।
  • 4. India Army's Lt Colonel Sudhakar Jayant completed a hat-trick of titles after clinching the gold medal for the third time at the IWF World Masters Weightlifting Championships in Copenhagen, Denmark. Competing in 62kg weight category, the 45-year-old Indian lifted a total of 185kg. In snatch Jayant lifted 85kg while in clean and jerk he came up with a best effort of 100kg.
  • भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सुधाकर जयंत ने डेनमार्क के कोपेनहेगेन में आईडब्ल्यूएफ विश्व मास्टर्स भारोत्तोलन चैंपियनशिप में तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी की। जयंत ने 62 किग्रा भार वर्ग में भाग लेते हुए 185 किग्रा वजन उठाया। इस 62 वर्षीय भारोत्तोलक ने स्नैच में 85 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 100 किग्रा भार उठाया।
  • 5. Indian tennis ace Sania Mirza clinched her third mixed doubles Grand Slam title as she and her partner Bruno Soares overcame a few anxiuous moments in the match tie break to win the US Open on Friday. The top seeded Indo-Brazilian pair squandered five straight championship points before scoring a 6-1 2-6 11-9 win over Abigail Spears from the USA and Santiago Gonzalez from Mexico in exactly 60 minutes.
  • भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने कैरियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम मिश्रित युगल खिताब जीत लिया जब उन्होंने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत दर्ज की । मिर्जा और सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 6 -1, 2 -6, 11-9 से हराया ।
  • 6. The National Literacy Mission Authority (NLMA) organizes International Literacy Day (ILD) celebrations in the country on 8th September every year. This year too ILD will be celebrated on 8th September at New Delhi. The President of India Shri Pranab Mukherjee will be the Chief Guest on the occasion. The function will be presided over by the Union Human Resource Development Minister, Smt. Smriti Irani.
  • राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण (एनएलएमए) देश भर में हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (आईएलडी) मनाता है। इस वर्ष भी नई दिल्ली में (आईएलडी) मनाया जाएगा। भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्रीमति स्म्रति इरानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
  • 7. The President Shri Pranab Mukherjee today presented the National Awards to Teachers- 2013. 378 teachers were awarded in this function. 43 awards have been allotted to teachers who promote the education of children with disabilities in regular schools by States/UTs and other school systems. The number of awards allotted to a State depends upon the strength of the teaching community in that State. Each State/U.T. is, however, entitled to at least one Award for the Category of Primary schools teachers and one for the Secondary school teachers. The total number of awards presently, stands at 378.
  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षकों से बच्चों में धर्मनिरपेक्ष और ईमानदारी तथा संयम के मूल्यों को सिखाने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए शिक्षकों के कौशल के विकास पर भी जोर दिया है1 मुखर्जी ने शुक्रवार को यहां विज्ञान भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के 378 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करते हुए यह बात कही। इनमें 17 संस्कृत तथा 6 अरबी-फारसी के भी शिक्षक हैं। प्रत्येक शिक्षक को पुरस्कार में 25 हजार रुपए, एक रजत पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
  • 8. The U.S. has said it opposes any efforts to impose “extra-constitutional change” to the democratic system in Pakistan and supports Prime Minister Nawaz Sharif as the elected leader of the country.
  • अमेरिका ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान का निर्वाचित नेता बताते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का समर्थन करता है। इसके साथ ही अमेरिका ने देश के विभिन्न राजनैतिक दलों से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपील भी की है।
  • 9. AirAsia India today launched daily flight services to Chandigarh and Jaipur from its current hub Bangalore, marking its entry in the North Indian market. AirAsia India, the latest budget carrier to enter the domestic airline space, now flies from six airports in the country - Bangalore, Chennai, Kochi, Goa, Chandigarh and Jaipur.
  • एयर एशिया (भारत) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीठू चांडलिया ने कहा है कि एयर एशिया का मुख्य उदेश्य छोटे शहरों के लोगों को हवाई सेवा सुविधा उपलब्ध कराकर हर व्यक्ति के हवाई सफर के सपने को पूरा करना है। एयर एशिया की बेंगलूरू - जयपुर तथा जयपुर - चंडीगढ के बीच आज से शुरू हुई हवाई सेवा के अवसर पर संवाददाताओें से बातचीत करते हुए चांडलिया ने कहा कि एयर एशिया का छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध करवाना मुख्य मकसद है।
  • 10. Surplus coal from captive mines should not be transferred to the nearest CIL units as that may lead to disputes over fuel quality and result in transit losses, DIPP has cautioned. The Power Ministry had earlier alleged that the quality of coal supplied by CIL to the power plants is low grade and stones and boulders are being dispatched in supplies even after the introduction of the third party sampling mechanism.
  • औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) ने आगाह करते हुए कहा है कि निजी इस्तेमाल वाली खानों से अधिशेष कोयला कोल इंडिया को स्थानांरित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे ईंधन की गुणवत्ता को लेकर विवाद तथा एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने में कोयले का नुकसान हो सकता है। इससे पहले, बिजली मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि तीसरे पक्ष से कोयले की गुणवत्ता की जांच व्यवस्था के बावजूद कोल इंडिया द्वारा बिजली संयंत्रों को की जा रही कोयले की आपूर्ति निम्न कोटि वाली है और आपूर्ति में पत्थर भेजे जा रहे हैं।

0 Comments