English
हिन्दी
|
- Today, the country's first Home Minister and the Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel's 142nd birth anniversary is being organized on this occasion 'Run for Unity' race across the country. During this time, several people including Prime Minister Narendra Modi and President Ramnath Kovind reached a program at Major Dhyan Chand Stadium in Delhi. PM flagged off the 'Run for Unity'.
- आज देश के पहले गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती है इस मौके पर देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई लोग पहुंचे. पीएम ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- This Unity Race started from the National Stadium and reached the 1.5-km route to India Gate via Sea-Hexagon and Shahjahan Road. Please tell that this race is being done for the unity of the country.
- यह एकता दौड़ नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर सी-हैक्सागन और शाहजहां रोड़ से होती हुए इंडिया गेट तक करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय कर पहुंची। बता दें कि यह दौड़ देश की एकजुटता के लिए करवाई जा रही है।
- Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi said, Sardar Patel has tied the country in a very short time in the form of unity. But maybe our new generation of our country was not introduced to them. Efforts were also made to erase or shorten the name of this great person in history. But, if a government team accepts their greatness or not, the country is not ready to forget them even for a moment. During this time, the PM remembered them on Indira Gandhi's death anniversary and paid tribute.
- इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सरदार पटेल ने बहुत कम समय में देश को एकता के सूत्र में बांध दिया। लेकिन शायद हमारे देश की नई पीढ़ी को उनसे परिचित नहीं कराया गया। इस महापुरुष के नाम को इतिहास में मिटा देने या छोटा करने का भी प्रयास किया गया। लेकिन, कोई सरकारी दल उनकी महानता को स्वीकार करे या न करे देश एक पल के लिए भी उनको भूलने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान पीएम ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी याद किया और श्रद्धांजलि दी।
- Many veterans associated with the game also participated in the Run for Unity in Delhi. Female cricket player Mithali Raj, badminton player PV Sindhu and hockey player Sardar Singh joined the race. Simultaneously, officials associated with all the central government ministries also became part of this race.
- खेल जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने भी दिल्ली में रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज, बैडमिंडन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह इस दौड़ में शामिल हुए. इसके साथ ही केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों से जुड़े अधिकारी भी इस दौड़ का हिस्सा बने।
- The government celebrates National Unity Day on 31 October to celebrate the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, celebrating the special unity of our country in order to preserve the strong unity, integrity and security of our country.
- सरकार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाकर हमारे देश की मजबूत एकता, अखंडता और सुरक्षा को संरक्षित करने में सरकार के समर्पण को व्यक्त करने के लिए इसे विशेष दिवस के रूप में मनाती है।
0 Comments